धूम मची बेशुमार मईया तेरे भवनों मे
धूम मची बेशुमार मईया तेरे भवनों मे
मइया तेरे भवनों में
धूम मची बेशुमार ।।
पायल घुँघरू ताल बजे
नाचे मन भवनों में ।।
मइया तेरे भवनों में
धूम मची बेशुमार ।।
उड़ती जाए लाल चुनरिया,
लग न जाए कहीं नज़रिया,
कंजकों की खड़ी है कतार ।।
मइया तेरे भवनों में
धूम मची बेशुमार ।।
बैठी कोयल कू-कू बोले,
कानों में रस पाई घोले,
जैसे गा रही मधुर मल्हार ।।
मइया तेरे भवनों में
धूम मची बेशुमार ।।
भक्त तेरे दरबार पे आए,
झूमे नाचे महिमा गाए,
तेरी हो रही जय-जयकार ।।
मइया तेरे भवनों में
धूम मची बेशुमार ।।
रमन को माँ तेरा सहारा,
सुख-दुःख में माँ तुझे पुकारा,
भक्तों को दे अपनी झलक-दीदार ।।
मइया तेरे भवनों में
धूम मची बेशुमार ।।
धूम मची बेशुमार ।।
पायल घुँघरू ताल बजे
नाचे मन भवनों में ।।
मइया तेरे भवनों में
धूम मची बेशुमार ।।
उड़ती जाए लाल चुनरिया,
लग न जाए कहीं नज़रिया,
कंजकों की खड़ी है कतार ।।
मइया तेरे भवनों में
धूम मची बेशुमार ।।
बैठी कोयल कू-कू बोले,
कानों में रस पाई घोले,
जैसे गा रही मधुर मल्हार ।।
मइया तेरे भवनों में
धूम मची बेशुमार ।।
भक्त तेरे दरबार पे आए,
झूमे नाचे महिमा गाए,
तेरी हो रही जय-जयकार ।।
मइया तेरे भवनों में
धूम मची बेशुमार ।।
रमन को माँ तेरा सहारा,
सुख-दुःख में माँ तुझे पुकारा,
भक्तों को दे अपनी झलक-दीदार ।।
मइया तेरे भवनों में
धूम मची बेशुमार ।।
Maiya Tere Bhavano mein,Singer Balwinder Rasila,lyrics & producer Raman Singla,music Ajax randhawa
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

