थोडी सी तो माया देकर, हम को ना बहलाओ मां, आन कभी हूं तेरे द्वारे, कोई हुक्म सुनाओ मां, ये मानो बात हमारी,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
मैया जी इक बार, दे दो अपनी नौकरी, मैया जी एक बार।
तू तो जग की महारानी है, मेरी क्या औकात है, तेरी सेवा मिल जाये तो, किस्मत कि ये बात है, मेरे जीवन में भी कर दो, तुम खुशीयों की बरसात, दे दो अपनी नौकरी,
मैया जी इक बार।
दे दो अपनी नौकरी, मैया जी एक बार, दे दो अपनी नौकरी, मैया जी एक बार, बस तनखा इतनी देना, मेरा सुखी रहे परिवार, तेरे काबिल नहीं है कि, मैया फिर वी काम चला लेना, जैसा वी हूँ तेरा मैया, अवगुण मेरे मिटा देना, अगर होगी कृपा तेरी, बनेगे बिगड़े काम।