दे दो ना हम पे ध्यान ओ मेरे शिव शंकर भजन

दे दो ना हम पे ध्यान ओ मेरे शिव शंकर भजन

दे दो ना हम पे ध्यान,
ओ मेरे शिव शंकर,
शिव शंकर मेरे शिव शंकर,
पूरा करो ना अरमान,
ओ मेरे शिव शंकर,
दे दो ना हम पे ध्यान,
ओ मेरे शिव शंकर।

आई हूं मैं तेरे द्वारे,
भोले दरस दिखाओ ना,
चरणन से फिर ऐसे लिपटू,
जीवन सफल बनाओ ना,
आई हूं मैं तेरे द्वारे,
भोले दरस दिखाओ ना,
चरणन से फिर ऐसे लिपटू,
जीवन सफल बनाओ ना,
जटा धारी हे त्रिपुरारी,
जटा धारी हे त्रिपुरारी,
चले तुझसे ही पूरा जहान,
ओ मेरे शिव शंकर
दे दो ना हम पे ध्यान,
ओ मेरे शिव शंकर।

उल्फत में है मेरी नैया,
तू ही राह दिखा दे ना,
हाथ जोडूं पड़ूं तेरी पैयां,
बिगड़ी मेरी बना दे ना,
उल्फत में है मेरी नैया,
तू ही राह दिखा दे ना,
हाथ जोडूं पड़ूं तेरी पैयां,
बिगड़ी मेरी बना दे ना,
डमरू वाले मेरे बाबा,
डमरू वाले मेरे बाबा
दर्शन को कब से परेशान,
ओ मेरे शिव शंकर
दे दो ना हम पे ध्यान,
ओ मेरे शिव शंकर।

दे दो ना हम पे ध्यान,
ओ मेरे शिव शंकर,
शिव शंकर मेरे शिव शंकर,
पूरा करो ना अरमान,
ओ मेरे शिव शंकर,
दे दो ना हम पे ध्यान,
ओ मेरे शिव शंकर।

 
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan) शिव जी के सभी भजन देखने के लिए क्लिक करें.


Next Post Previous Post