एक सहारा तेरा भगवन लिरिक्स
एक सहारा तेरा भगवन लिरिक्स
एक सहारा तेरा भगवनएक सहारा तेरा
हे दुनिया के पालनकर्ता
तुझ बिन कोई ना मेरा
एक सहारा तेरा भगवन
एक सहारा तेरा............।
१. तुझ बिन और पुकारू किसको
कौन सुनेगा मेरी
किसके द्वारे जाऊँ झोली
कौन भरेगा मेरी
काली रातें कब बीतेंगी
कर दे राम सवेरा
एक सहारा तेरा भगवन,
एक सहारा तेरा............।
२. दुख की धूप तपाती रहती
छाँव दया की कर दो
बीहड़ मरुथल से जीवन में
शीतलता ईश्वर दो
पत्ते सुखे फूल नहीं
एक सहारा तेरा............।
एक सहारा तेरा भगवन
एक सहारा तेरा
हे दुनिया के पालनकर्ता
तुझ बिन कोई ना मेरा
एक सहारा तेरा भगवन
एक सहारा तेरा............।