एक तमन्ना श्याम है मेरी दिल में

एक तमन्ना श्याम है मेरी दिल में

एक तमन्ना श्याम है मेरी,
दिल में बसा लूं सूरत तेरी,
हर पल उसी को निहारा करूं,
श्याम श्याम मुख से उचारा करूं।

रोज सवेरे उठ कर बाबा,
तुझको शीश निभाऊं मैं,
प्रेम भाव से भांति भांति का,
नित सिंगार सजाऊं मैं,
हाथों से आरती उतारा करूं,
श्याम श्याम मुख से उचारा करूं,
एक तमन्ना श्याम है मेरी,
दिल में बसा लू सूरत तेरी।

इस तन से जो काम करू मैं,
सब कुछ तुझको अर्पित हो,
खाऊं जो प्रसाद हो तेरा,
पीऊं वो चरणामृत हो,
हर पल ही दर्शन तुम्हारा करूं,
श्याम श्याम मुख से उचारा करूं,
एक तमन्ना श्याम है मेरी,
दिल में बसा लू सूरत तेरी।

कण कण में है वास तुम्हारा,
ये संसार तुम्हारा है,
खाटू वाले ये जग,
सारा ही दरबार तुम्हारा है,
चरणों में तेरे गुजारा करूं बाबा,
श्याम श्याम मुख से उचारा करूं,
एक तमन्ना श्याम है मेरी,
दिल में बसा लू सूरत तेरी।

बिनु की प्रभु विनती तुमसे,
इतनी कृपा कर देना,
चरणों की सेवा मिल जाये,
इस से बढ़ कर क्या लेना,
आंसुओं से इनको पखारा करू,
श्याम श्याम मुख से उचारा करू,
एक तमन्ना श्याम है मेरी,
दिल में बसा लू सूरत तेरी।
एक तमन्ना श्याम है मेरी,
दिल में बसा लूं सूरत तेरी,
हर पल उसी को निहारा करूं,
श्याम श्याम मुख से उचारा करूं।




एक तमन्ना श्याम है मेरी दिल में बसा लू सूरत तेरी | Ek Tamanna Shyam Hai Meri |Bhakti Sadhna Official
Next Post Previous Post