फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी भजन लिरिक्स Fulon Me Saj Rahe Hain Lyrics

फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी भजन लिरिक्स Fulon Me Saj Rahe Hain Lyrics, Krishna Bhajan

 
फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी भजन लिरिक्स Fulon Me Saj Rahe Hain Lyrics

फूलों में सज रहे हैं, श्री वृन्दावन बिहारी,
और संग में सज रही है वृषभानु की दुलारी॥

टेडा सा मुकुट सर पर रखा है किस अदा से,
करुना बरस रही है, करुना भरी निगाह से,
बिन मोल बिक गयी हूँ, जब से छबि निहारी॥

बहिया गले में डाले जब दोनों मुस्कुराते,
सब को ही प्यारे लगते, सब के ही मन को भाते,
इन दोनों पे मैं सदके, इन दोनों पे मैं वारी॥

श्रृंगार तेरा प्यारे, शोभा कहूँ क्या उसकी,
इत पे गुलाबी पटका, उत पे गुलाबी साडी॥

नीलम से सोहे मोहन, स्वर्णिम सी सोहे राधा,
इत नन्द का है छोरा, उत भानु की दुलारी॥

चुन-चुन के कालिया जिसने बंगला तेरा बनाया,
दिव्या आभूषणों से जिसने तुझे सजाया,
उन हाथों पे मैं सदके, उन हाथों पे मैं वारी॥

फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी भजन लिरिक्स Fulon Me Saj Rahe Hain Lyrics फूलों में सज रहे हैं Phoolo Me Saj Rahe Hain


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url