गाड़ी धीरे धीरे चाल मुझे बालाजी जाना है
गाड़ी धीरे धीरे चाल मुझे बालाजी जाना है,
मुझे बालाजी जाना है, सालासर जाना है..............।
इस गाड़ी में मेरे सास सुसर है,
उनको दर्श कराना है, मुझे बालाजी जाना है,
मुझे बालाजी जाना है, सालासर जाना है..............।
इस गाड़ी में मेरे जेठ जेठानी,
उनके कष्ट मिटवाना है, मुझे बालाजी जाना है,
मुझे बालाजी जाना है, सालासर जाना है..............।
इस गाड़ी में मेरे देवर देवरानी,
उनको गोद भराना है, मुझे बालाजी जाना है,
मुझे बालाजी जाना है, सालासर जाना है..............।
इस गाड़ी में मेरे ननद ननदोई,
उनको झोली भराना है, मुझे बालाजी जाना है,
मुझे बालाजी जाना है, सालासर जाना है..............।
इस गाड़ी में मेरे सखी सहेली,
उन्हें विश्वास दिलाना है, मुझे बालाजी जाना है,
मुझे बालाजी जाना है, सालासर जाना है..............।
भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)
बालाजी भजन | गाड़ी धीरे धीरे चाल मुझे बालाजी जाना है | Balaji Bhajan | Hanuman Bhajan
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.