ऊंचा भवन भवानी का मै तो चढ़ते हार गयी

ऊंचा भवन भवानी का मै तो चढ़ते चढ़ते हार गयी

 
ऊंचा भवन भवानी का मै तो चढ़ते हार गयी

ऊंचा भवन भवानी का,
मै तो चढ़ते चढ़ते हार गयी,
मुझको मइया जी माफ़ करना,
गलती म्हारे से हो गयी,
मुझको मैया जी माफ़ करना,
गलती म्हारे से हो गई।

टीका तो मै ले आयी,
टीका तो मै ले आयी,
पर बिंदिया लाना भूल गयी,
मुझको मैया जी माफ़ करना,
गलती म्हारे से हो गई।
ऊंचा भवन भवानी का,
मै तो चढ़ते चढ़ते हार गयी,
मुझको मइया जी माफ़ करना,
गलती म्हारे से हो गयी।

नारियल तो मैं ले आई,
नारियल तो मैं ले आई,
पर रेवड़ी लाना भूल गई
मुझको मैया जी माफ़ करना,
गलती म्हारे से हो गई।
ऊंचा भवन भवानी का,
मै तो चढ़ते-चढ़ते हार गयी,
मुझको मइया जी माफ़ करना,
गलती म्हारे से हो गयी।

चूनर तो मै ले आयी,
चूनर तो मै ले आई,
पर लहंगा लाना भूल गई
मुझको मैया जी माफ़ करना,
गलती म्हारे से हो गई।
ऊंचा भवन भवानी का,
मै तो चढ़ते-चढ़ते हार गयी,
मुझको मइया जी माफ़ करना,
गलती म्हारे से हो गयी।

फूलबा तो मै ले आई,
फूलबा तो मै ले आई,
पर अक्षत लाना भूल गई
मुझको मैया जी माफ़ करना,
गलती म्हारे से हो गई।
ऊंचा भवन भवानी का,
मै तो चढ़ते-चढ़ते हार गयी,
मुझको मइया जी माफ़ करना,
गलती म्हारे से हो गयी। 

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)


देवी गीत || ऊंचा भवन भवानी का मै तो चढ़ते-चढ़ते हार गयी..|| DEVI GEET || NARENDRA SINGH SIDHI 

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.


यह भजन भी देखिये

भक्ति का मार्ग ऊँचा और पवित्र है, पर यह मानव की कमजोरियों और भूलों से भरा हुआ भी हो सकता है। इस यात्रा में, भक्त अपने हृदय से ईश्वर की आराधना के लिए हर संभव प्रयास करता है, फिर भी कभी-कभी छोटी-छोटी चूक हो जाती हैं। यह चूक उसकी भक्ति की कमी को नहीं, बल्कि उसकी मानवीय सीमाओं को दर्शाती है। माँ भवानी का भवन, जो प्रेम और श्रद्धा का प्रतीक है, उस तक पहुँचने की कोशिश में भक्त अपनी पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़ता है, पर जब वह थक जाता है या भूल करता है, तब वह माँ की कृपा और क्षमा की याचना करता है। यह याचना उसकी विनम्रता और समर्पण को दर्शाती है, क्योंकि वह जानता है कि माँ का हृदय इतना विशाल है कि वह अपने भक्त की हर गलती को माफ कर देती है, बशर्ते उसका मन सच्चा हो।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post