मै तो चढ़ते चढ़ते हार गयी, मुझको मइया जी माफ़ करना, गलती म्हारे से हो गयी, मुझको मैया जी माफ़ करना, गलती म्हारे से हो गई।
टीका तो मै ले आयी, टीका तो मै ले आयी, पर बिंदिया लाना भूल गयी, मुझको मैया जी माफ़ करना, गलती म्हारे से हो गई। ऊंचा भवन भवानी का,
मै तो चढ़ते चढ़ते हार गयी, मुझको मइया जी माफ़ करना, गलती म्हारे से हो गयी।
नारियल तो मैं ले आई, नारियल तो मैं ले आई, पर रेवड़ी लाना भूल गई मुझको मैया जी माफ़ करना, गलती म्हारे से हो गई। ऊंचा भवन भवानी का, मै तो चढ़ते-चढ़ते हार गयी, मुझको मइया जी माफ़ करना, गलती म्हारे से हो गयी।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi,Navratra Navratri Mata Bhajan Lyrics
चूनर तो मै ले आयी, चूनर तो मै ले आई, पर लहंगा लाना भूल गई मुझको मैया जी माफ़ करना, गलती म्हारे से हो गई। ऊंचा भवन भवानी का, मै तो चढ़ते-चढ़ते हार गयी, मुझको मइया जी माफ़ करना, गलती म्हारे से हो गयी।
फूलबा तो मै ले आई, फूलबा तो मै ले आई, पर अक्षत लाना भूल गई मुझको मैया जी माफ़ करना,
गलती म्हारे से हो गई। ऊंचा भवन भवानी का, मै तो चढ़ते-चढ़ते हार गयी, मुझको मइया जी माफ़ करना, गलती म्हारे से हो गयी।
Uncha Bhavan Bhavani Ka, Mai To Chadhate Chadhate Har Gayi, Mujhako Maiya Ji Maf Karana, Galati Mhare Se Ho Gayi, Mujhako Maiya Ji Maf Karana, Galati Mhare Se Ho Gai.
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।