गजानंद कर दो बेड़ा पार लिरिक्स

गजानंद कर दो बेड़ा पार लिरिक्स

 
गजानंद कर दो बेड़ा पार लिरिक्स Gajanand Kar Do Beda Paar Lyrics

गजानंद कर दो बेड़ा पार,
आज हम तुम्हे मनाते हैं,
आज हम तुम्हे मनाते हैं,
आज हम तुम्हे मनाते हैं,
गजानंद कर दो बेड़ा पार,
आज हम तुम्हे मनाते हैं।

सबसे पहले तुम्हें मनाये,
सभी बीच में तुम्हे बुलाये,
गणपति आज पधारो,
हम तो तुम्हें बुलाते हैं,
गजानंद कर दो बेड़ा पार,
आज हम तुम्हे मनाते हैं।

आओ पार्वती के लाला,
मूषक वाहन सूंड सुंडाला,
जपे तुम्हारे नाम की माला,
ध्यान लगाते हैं,
गजानंद कर दो बेड़ा पार,
आज हम तुम्हे मनाते हैं।

उमापति शंकर के प्यारे,
तुम भक्तों के काज सवारे,
बड़े बड़े पापी हैं तारे,
जो शरण में आते हैं,
गजानन कर दो बेड़ा पार,
आज हम तुम्हे मनाते हैं।

लड्डू पेड़े का भोग लगावे,
पान सुपारी पुष्प चढ़ावे,
हाथ जोड़कर करें वंदना,
शीश झुकाते हैं,
गजानंद कर दो बेड़ा पार,
आज हम तुम्हे मनाते हैं।

सभी भक्तों ने टेर लगाई,
सब ने मिलकर महिमा गाई,
रिद्धि सिद्धि को संग ले आओ,
हम भोग लगाते हैं,
गजानंद कर दो बेड़ा पार,
आज हम तुम्हे मनाते है।

गजानंद कर दो बेड़ा पार लिरिक्स Gajanand Kar Do Beda Paar Lyrics, Ganesh Bhajan गजानंद कर दो बेड़ा पार

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post