होरी में लाज ना कर गौरी होरी में

होरी में लाज ना कर गौरी होरी में

होरी में लाज ना कर,
गौरी होरी में,
हाँ जी होरी में,
हम्बे होरी में,
होरी में लाज ना कर,
गौरी होरी में।

हम बृज के रसिया तुम गोरी,
हम बृज के रसिया तुम गोरी,
हाँ हाँ रे रसिया,
ओ प्यारे रसिया,
हम बृज के रसिया तुम गोरी,
भली बनी है ये जोरी,
अरी भली बनी है ये जोरी,
होरी में, होरी में लाज ना कर,
गौरी होरी में।

जो हम सो सूधो नाहीं खेले,
जो हम सो सूधो नाहीं खेले,
हाँ हाँ रे रसिया,
ओ प्यारे रसिया,
जो हम सो सूधो नाहीं खेले,
यार करेंगे बरजोरी,
हम यार करेंगे बरजोरी,
होरी में, होरी में लाज ना कर,
गौरी होरी में।

नारायण अब निकसो द्वार पे,
नारायण अब निकसो द्वार पे,
हाँ हाँ रे रसिया,
ओ प्यारे रसिया,
नारायण अब निकसो द्वार पे,
छूटो नहीं बनके भोरी,
अरी छूटो नहीं बनके भोरी,
होरी में, होरी में लाज ना कर,
गौरी होरी में।

होरी में लाज ना कर,
गौरी होरी में,
हाँ जी होरी में,
हम्बे होरी में,
होरी में लाज ना कर,
गौरी होरी में।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)


Hori Me Lag Na Kar Gori.....Popular Krishan Bhajan By Sadhvi Purnima Ji ' Poonam Didi'

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post