गोकुल गाँव में बजत बधाई भजन लिरिक्स Gokul Ganv Me Bajat Badhai Lyrics

गोकुल गाँव में बजत बधाई भजन लिरिक्स Gokul Ganv Me Bajat Badhai Lyrics, Shri Krishna Bhajan by Mahavir Sharma

गोकुल गाँव में बजत बधाई,
चलो री सखी देखन चले,
चलो री सखी देखन चले,
चलो री सखी हम भी चले,
गोकुल गाँव में बजत बधाई,
चलो री सखी देखन चले।

चांदी के पलना में बैठे है लाल जी,
चांदी के पलना में बैठे है लाल जी,
पलना झुलाएं नंदराय जी,
चलो री सखी देखन चले,
गोकुल गाँव में बजत बधाई,
चलो री सखी देखन चले।

गीत सुनाए कोई ढोल बजावे,
गीत सुनाए कोई ढोल बजावै,
ताली बजाये नन्दलाल,
चलो री सखी देखन चले,
गोकुल गाँव में बजत बधाई,
चलो री सखी देखन चले।

पीत झमूलिया पहने गोपाल जी,
पीत झमूलिया पहने गोपाल जी,
नज़र उतारे मैया लाल की,
चलो री सखी देखन चले,
गोकुल गाँव में बजत बधाई,
चलो री सखी देखन चले।

शुभ घड़ियां ब्रज मंडल में छाई,
शुभ घड़ियां बृज मण्डल में छाई,
नाचे नर और नार,
चलो री सखी देखन चले,
गोकुल गाँव में बजत बधाई,
चलो री सखी देखन चले।

गोकुल गाँव में बजत बधाई,
चलो री सखी देखन चले,
चलो री सखी देखन चले,
चलो री सखी हम भी चले,
गोकुल गाँव में बजत बधाई,
चलो री सखी देखन चले।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


+

एक टिप्पणी भेजें