रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने शिव भजन
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने भजन
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,वही ये सृष्टि चला रहे हैं,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे हैं,
जो पेड़ बोया है हमने पहले,
उसी का फल हम अब खा रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है।
इसी धरा से शरीर पाये,
इसी धरा में फिर सब समाये,
इसी धरा से शरीर पाये,
इसी धरा में फिर सब समाये,
सत्य नियम है यही धरा का,
सत्य नियम है यही धरा का,
इक आ रहे हैं, इक जा रहे हैं,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे हैं,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे हैं।
जिन्होंने भेजा,
जगत में जाना,
तय कर दिया,
लौट के फिर से आना,
जिन्होंने भेजा,
जगत में जाना,
तय कर दिया,
लौट के फिर से आना,
जो भेजने वाले हैं यहा पे,
जो भेजने वाले हैं यहा पे,
वही तो वापस बुला रहे हैं,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे हैं,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे हैं।
बैठे है जो धान की बालियो में,
समाये मेहंदी की लालियों में,
बैठे है जो धान की बालियो में,
समाये मेहंदी की लालियों में,
हर डाल हर पत्ते में समाकर,
हर डाल हर पत्ते में समाकर,
फूल खुशी के खिला रहे हैं,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे हैं,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे हैं।
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे हैं,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे हैं,
जो पेड़ बोया है हमने पहले,
उसी का फल हम अब खा रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है।
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan) शिव जी के सभी भजन देखने के लिए क्लिक करें.
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने || Ravi Raj || Shiv Bhajan 2023 | New Shiv Bhajan 2023
Song - Racha Hai Srishti Ko Jis Prabhu Ne
Singer - Ravi Raj
Lyrics - Paras Midha
Music - Lovely Sharma, Hans Raj Railhan
Recording -
Label - ATM BHAKTI
यह भजन भी देखिये