सुन ले विनती हे महारानी

सुन ले विनती हे महारानी

सुन ले विनती हे महारानी,
आन पड़ी हूँ शरण तुम्हारी,
सुन ले विनती हे महारानी,
आन पड़ी हूँ शरण तुम्हारी।

निस दिन तेरी जोत जागाऊं,
पल पल मैं तेरी राह निहारूं,
तेरे दरस को नैना तरसे,
आँखों से आंसू मेरे बरसे,
सुन ले विनती हे महारानी,
आन पड़ी हूँ शरण तुम्हारी,
सुन ले विनती हे महारानी,
आन पड़े है शरण तुम्हारी। 

आज मेरी आस ना टूटे,
मेरा ये विश्वास ना टूटे,
लाखों की तूने बिगड़ी बनाई,
मैं दुखिया तेरे दर पे आयी,
दर पे आयी,
सुन ले विनती हे महारानी,
आन पड़ी हूँ शरण तुम्हारी,
सुन ले विनती हे महारानी,
आन पड़े है शरण तुम्हारी। 

सारे जग के हम हैं सताये,
भक्त तेरे हैं दर पे आये,
आये है कब से शरण तुम्हारी,
हे जग जननी माँ कल्याणी,
सुन ले विनती हे महारानी,
आन पड़ी हूँ शरण तुम्हारी,
सुन ले विनती हे महारानी,
आन पड़े है शरण तुम्हारी।

सुन ले विनती हे महारानी,
आन पड़ी हूँ शरण तुम्हारी,
सुन ले विनती हे महारानी,
आन पड़ी हूँ शरण तुम्हारी।


भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)


Next Post Previous Post