चल गौरा रानी मेला दिखाऊं हरिद्वार

चल गौरा रानी मेला दिखाऊं हरिद्वार

 
चल गौरा रानी मेला दिखाऊं हरिद्वार Gora Rani Mela Haridwar Lyrics

चल गौरा रानी मेला दिखाऊं,
हरिद्वार का,
ऐसा मेला कभी ना देखा,
देखा अबकी बार का,
चल गौरा रानी मेला दिखाऊं,
हरिद्वार का,
ऐसा मेला कभी ना देखा,
देखा अबकी बार का।

आगे आगे मैं चलूं,
तूं पीछे पीछे आना,
पैदल पैदल मै चलूं,
तूं बैल पर चढ़कर आना,
तुझको मुझको कोई ना देखे,
लोग संसार का,
चल गौरा रानी मेला दिखाऊं,
हरिद्वार का,
ऐसा मेला कभी ना देखा,
देखा अबकी बार का।

गंगा जी में डुबकी लगा ले,
नाम हरि का लेके,
माथे चंदन तिलक लगा ले,
नाम हरि का लेके,
तुझको मुझको कोई ना देखे,
लोग संसार का,
चल गौरा रानी मेला दिखाऊं,
हरिद्वार का,
ऐसा मेला कभी ना देखा,
देखा अबकी बार का।

पूरी खा ले कचोरी खा ले,
खा ले एक समोसा,
देसी घी का हलवा खा ले,
जिसका स्वाद अनोखा,
एक बड़ा सा टुकड़ा खा ले,
नींबू के अचार का,
चल गौरा रानी मेला दिखाऊं,
हरिद्वार का,
ऐसा मेला कभी ना देखा,
देखा अबकी बार का।

पावन धाम स्वर्गाश्रम,
लक्ष्मण झूला दिखाओ,
चंडी माता मनसा देवी के,
दर्शन करवाओ,
भर भर लोटा दूध का पीले,
बीच मलाई डाल के,
चल गौरा रानी मेला दिखाऊं,
हरिद्वार का,
ऐसा मेला कभी ना देखा,
देखा अबकी बार का।

ढोलक बाजे घंटा बाजे,
और बजेगा डमरु,
आजा गौरा मिलकर नाचे,
पैरों में पाकर घुंघरू,
गुरु मंडली कीर्तन करेगी,
दिन होगा सोमवार का,
चल गौरा रानी मेला दिखाऊं,
हरिद्वार का,
ऐसा मेला कभी ना देखा,
देखा अबकी बार का।

#shiv_bhajan शिव भजन धमाकेदार डांस के साथ एक बार जरूर सुने with lyrics

Next Post Previous Post