गोरा रानी ने जपी ऐसी माला, मिला है देखो डमरुँ वाला। गोरा रानी ने जपी ऐसी माला, मिला है देखो डमरुँ वाला।
गौरा से बोले शम्भू काहे पुकारा, गौरा जी बोली चाहूँ साथ तुम्हारा, तुम जैसा नाथ नहीं कोई निराला, गोरा रानी ने जपी ऐसी माला,
मिला है देखो डमरुँ वाला।
महलों की रानी तू है मैं हूँ एक जोगी, मेरे संग गौरा तुम कैसे रहोगी, शमशान पर्वत पे मैं रहने वाला, गोरा रानी ने जपी ऐसी माला, मिला है देखो डमरुँ वाला।
जहाँ रहोगे भोले मैं भी रहूंगी, दासी तुम्हारी बनके सेवा करुँगी, गौरा ने शिवजी को डाली वर माला, गोरा रानी ने जपी ऐसी माला,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
मिला है देखो डमरुँ वाला।
गोरा के ह्रदय में शिव जी बसे हैं, जन्मों के बंधन में दोनों बंधे हैं, वैरागी दोनों ने जग को संभाला, गोरा रानी ने जपी ऐसी माला, मिला है देखो डमरुँ वाला।
गोरा रानी ने जपी ऐसी माला, मिला है देखो डमरुँ वाला। गोरा रानी ने जपी ऐसी माला, मिला है देखो डमरुँ वाला।
सावन सोमवार का शिव गौरा जी का बहुत मीठा भजन | गौरा रानी ने जपी ऐसी माला | Shiv Bhajan
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
Song : Gaura Rani Ne Japi Aisi Mala Album : Bholenath Ki Deewani Gaura Rani Lage Singer : Kanishka Negi Lyrics : M.S.Bairagi Music : Rakesh Sharma Label : Brijwani Cassettes Produced By : Sajal