हार गया मैं श्याम
हार गया मैं श्याम,
हार गया मैं श्याम,
हार गया मैं श्याम,
हार गया मैं श्याम।
मैं हारा हूं बाबा,
मुझे तेरा सहारा है
मैं हक से कहता हूं,
बस श्याम हमारा है,
मैं हारा हूं बाबा,
मुझे तेरा सहारा है
मैं हक से कहता हूं,
बस श्याम हमारा है,
मैं हारा हूं बाबा,
मुझे तेरा सहारा है।
यूं अर्जी को मेरी,
तूने कहना छुपाया है,
क्या गलती है मेरी,
या तेरी माया है,
यूं अर्जी को मेरी,
तूने कहना छुपाया है,
क्या गलती है मेरी,
या तेरी माया है,
क्या भूल गये हो,
तुम ये लाल तुम्हारा है,
मैं हारा हूं बाबा,
मुझे तेरा सहारा है।
हर निर्धन की झोली,
धन से भर देते हो,
हर घर के आंगन में,
खुशियां कर देते हो,
हर निर्धन की झोली,
धन से भर देते हो,
हर घर के आंगन में,
खुशियां कर देते हो,
हारे के साथी हो,
ये वचन तुम्हारा है,
मैं हारा हूं बाबा,
मुझे तेरा सहारा है।
यह जानता हूं सच है,
मैं भी तो पापी हूं,
चौखट पे सर रखके,
मैं मांगता माफी हूं,
यह जानता हूं सच है,
मैं भी तो पापी हूं,
चौखट पे सर रखके,
मैं मांगता माफी हूं,
बिन तेरी कृपा चेतन का,
अब कहां गुजारा है,
मैं हारा हूं बाबा,
मुझे तेरा सहारा है।
हार गया मैं श्याम,
हार गया मैं श्याम,
हार गया मैं श्याम,
हार गया मैं श्याम।
मैं हारा हूं बाबा,
मुझे तेरा सहारा है
मैं हक से कहता हूं,
बस श्याम हमारा है,
मैं हारा हूं बाबा,
मुझे तेरा सहारा है।