स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो लिरिक्स

स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो लिरिक्स
 
स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो लिरिक्स Swar Ki Devi Maa Lyrics, Wani Me Madhurta Do Lyrics, Saraswati Mata Bhajan

हे स्वर की देवी मां,
वाणी में मधुरता दो,
स्वर की देवी माँ,
वाणी में मधुरता दो,
हम गीत सुनाते हैं,
संगीत की शिक्षा दो।

सरगम का ज्ञान नहीं,
ना लय का ठिकाना है,
तुम्हें आज सभा में माँ,
हमें दरस दिखाना है,
संगीत समंदर से,
सुर ताल हमें दे दो,
हे स्वर की देवी माँ,
वाणी में मधुरता दो,
हम गीत सुनाते हैं,
संगीत की शिक्षा दो।

शक्ति न भक्ति है,
सेवा का ज्ञान नहीं,
तुम्हें आज सुनाने को,
कोई सुन्दर गान नहीं,
गीतों के समंदर से,
इक गीत हमें दे दो,
हे स्वर की देवी माँ,
वाणी में मधुरता दो,
हम गीत सुनाते हैं,
संगीत की शिक्षा दो।

अज्ञान ग्रसित होकर,
क्या गीत सुनाऊँ में,
टूटे हुए शब्दों से,
क्या स्वर को सजाऊं में,
तुम ज्ञान का स्त्रोत बहा,
माँ मुझपे दया कर दो,
हे स्वर की देवी माँ,
वाणी में मधुरता दो,
हम गीत सुनाते हैं,
संगीत की शिक्षा दो।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post