हे शिवशंकर डमरुँ वाले भजन

हे शिवशंकर डमरुँ वाले भजन

हे शिवशंकर डमरू वाले,
करके कृपा हमको अपना ले,
हम सब हैं प्रभु लेने वाले,
तुम देने वाले,
हे शिवशंकर डमरुँ वाले,
करके कृपा हमको अपना ले।

भटक रहे है दर दर पे हम,
तू ही बतादे जाएं कहाँ हम,
बाह पकड़ कर हमको उठाले,
कर में शुभ त्रिशूल संभाले,
है शिवशंकर डमरू वाले
करके कृपा हमको अपनाले,
हम सब हैं प्रभु लेने वाले,
तुम देने वाले,
हे शिवशंकर डमरू वाले,
करके कृपा हमको अपना ले।

कोई न दीखे हमको सहारा,
चारो तरफ हर कोई दुखियारा,
अंधियारों से हमको बचाले,
ओ भोले बाघाम्बर वाले,
है शिवशंकर डमरू वाले,
करके कृपा हमको अपनाले,
हम सब हैं प्रभु लेने वाले,
तुम देने वाले,
हे शिवशंकर डमरू वाले,
करके कृपा हमको अपना ले।

तेरे जैसा न वर दाता,
तीन लोक में तुमसा दाता,
गंग शीश शशि चंद उजाले,
राजेन्द्र सब दुख हरने वाले,
है शिवशंकर डमरू वाले,
करके कृपा हमको अपनाले,
हम सब हैं प्रभु लेने वाले,
तुम देने वाले,
हे शिवशंकर डमरू वाले,
करके कृपा हमको अपना ले।


Next Post Previous Post