दर्शन तेरे आज पाने आया हूँ
दर्शन तेरे आज पाने आया हूँ
दर्शन तेरे आज,
पाने आया हूँ,
दर्दे दिल का हाल,
सुनाने आया हूँ,
तुझको अपने साथ,
ले जाने आया हूँ।।
तेरे कानों तक क्या बाबा,
बात मेरी ये ना आई,
कहकर मैं तो तुमसे हारा,
कर ले मेरी सुनवाई,
बंद पड़ी अर्जी को,
खुलवाने आया हूँ,
दर्शन तेरे आज,
पाने आया हूँ,
दर्दे दिल का हाल,
सुनाने आया हूँ।।
सूरज निकले पश्चिम से या,
चाहे समय उल्टा दौड़े,
सब कुछ है पर ये नहीं मुमकिन,
हाथ मेरा बाबा छोड़े,
मन का ये विश्वास,
बढ़ाने आया हूँ,
दर्शन तेरे आज,
पाने आया हूँ,
दर्दे दिल का हाल,
सुनाने आया हूँ।।
कान पकड़कर हर गलती की,
मांगे सचिन तुमसे माफ़ी,
ना है अब दरकार किसी की,
तेरा सहारा है काफी,
खुद को तेरे नाम,
लिखवाने आया हूँ,
दर्शन तेरे आज,
पाने आया हूँ,
दर्दे दिल का हाल,
सुनाने आया हूँ।।
दर्शन तेरे आज,
पाने आया हूँ,
दर्दे दिल का हाल,
सुनाने आया हूँ,
तुझको अपने साथ,
ले जाने आया हूँ।।
पाने आया हूँ,
दर्दे दिल का हाल,
सुनाने आया हूँ,
तुझको अपने साथ,
ले जाने आया हूँ।।
तेरे कानों तक क्या बाबा,
बात मेरी ये ना आई,
कहकर मैं तो तुमसे हारा,
कर ले मेरी सुनवाई,
बंद पड़ी अर्जी को,
खुलवाने आया हूँ,
दर्शन तेरे आज,
पाने आया हूँ,
दर्दे दिल का हाल,
सुनाने आया हूँ।।
सूरज निकले पश्चिम से या,
चाहे समय उल्टा दौड़े,
सब कुछ है पर ये नहीं मुमकिन,
हाथ मेरा बाबा छोड़े,
मन का ये विश्वास,
बढ़ाने आया हूँ,
दर्शन तेरे आज,
पाने आया हूँ,
दर्दे दिल का हाल,
सुनाने आया हूँ।।
कान पकड़कर हर गलती की,
मांगे सचिन तुमसे माफ़ी,
ना है अब दरकार किसी की,
तेरा सहारा है काफी,
खुद को तेरे नाम,
लिखवाने आया हूँ,
दर्शन तेरे आज,
पाने आया हूँ,
दर्दे दिल का हाल,
सुनाने आया हूँ।।
दर्शन तेरे आज,
पाने आया हूँ,
दर्दे दिल का हाल,
सुनाने आया हूँ,
तुझको अपने साथ,
ले जाने आया हूँ।।
Sunvayi || Prakhar Lohiya || New Shyam Baba Bhajan 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
