श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है, तेरे सिवा जग में ना कोई और है, ना कोई और है,ना कोई ठौर है, श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है, तेरे सिवा जग में ना कोई और है।
तू ही उगता सूरज तू ही भोर है, तेरे सिवा जग में ना कोई और है, श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है, तेरे सिवा जग में ना कोई और है।
दुनिया कहती है मूझे तू साथ है मेरे, तुझको क्या है गम श्यामजी साथ हैं तेरे, दिखलाओ शक्ति में कितना जोर है, तेरे सिवा जग में ना कोई और है, श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है, तेरे सिवा जग में ना कोई और है।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi,Mukesh Kumar Meena Bhajan Lyrics Hindi
कुछ ना मांगू आपसे इतनी कृपा करना, मेरे मन मंदिर में गिरधर यूँ सदा रहना, थाम ले बइयाँ तू ही मेरा चितचोर है, तेरे सिवा जग में ना कोई और है, श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है, तेरे सिवा जग में ना कोई और है।
ये मुकेश बन गया दीवाना, काम हो गया भजन सुनाना, फैलाता है खुशियाँ चारों ओर है,
तेरे सिवा जग में ना कोई और है, श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है, तेरे सिवा जग में ना कोई और है।
श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है, तेरे सिवा जग में ना कोई और है, ना कोई और है,ना कोई ठौर है, श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है, तेरे सिवा जग में ना कोई और है।
श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है, तेरे सिवा जग में ना कोई और है, ना कोई और है,ना कोई ठौर है, श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है, तेरे सिवा जग में ना कोई और है।