हमें रखना सदा खुशहाल हो खुशियों
हमें रखना सदा खुशहाल,
हो खुशियों से भरा नया साल,
अर्ज यही चरणों में,
हारावाले अर्ज यही चरणों में,
सतगुरु प्यारे अर्ज यही चरण में।
नया साल का स्वागत करते,
दर तेरे से झोलिया भरके,
तेरे दर पे आये है तेरे लाल,
हमें रखना सदा खुशहाल,
हो खुशियों से भरा नया साल।
सुनते रहे तेरे दर पे शहनाई,
दर्शन को संगत है आई,
करो भक्ति से हमें मालो माल,
हमें रखना सदा खुशहाल,
हो खुशियों से भरा नया साल।
लिखदी तेरे नाम जिंदगानी,
सदा रहु चरणों की दीवानी,
मेरा तुझसे ही हो बस प्यार,
हमें रखना सदा खुशहाल,
हो खुशियों से भरा नया साल।
आज मैं तेरे दर पे आया,
आके दामन को फैलाया,
सब को देना खुशियां हजार,
हमें रखना सदा खुशहाल,
हो खुशियों से भरा नया साल। हमें रखना सदा खुशहाल,
हो खुशियों से भरा नया साल,
अर्ज यही चरणों में,
हारावाले अर्ज यही चरणों में,
सतगुरु प्यारे अर्ज यही चरण में।
New Year Special Bhajan 2023 | हमें रखना सदा खुशहाल | हो खुशियों से भरा नया साल
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं