हनुमान तेरे दर पे आंखों में जल भर के

हनुमान तेरे दर पे आंखों में जल भर के

हनुमान तेरे दर पे,
आंखों में जल भर के,
हनुमान तेरे दर पे,
आंखों में जल भर के,
भक्ति के सागर से,
झोली मेरा भर दे,
मन में मेरे लिख दे अपना नाम,
जपता रहूं मैं सुबह और शाम,
मन में मेरे लिख दे अपना नाम,
जपता रहूं मैं सुबह और शाम।

आता रहूं तेरे दर पे,
रखना सदा हाथ सर पे,
आता रहूं तेरे दर पे,
रखना सदा हाथ सर पे,
जपता तु जैसे सिया राम को,
जपता तु जैसे सिया राम को,
वैसे जपूं तेरा नाम,
मन में मेरे लिख दे अपना नाम,
जपता रहूं मैं सुबह और शाम,
मन में मेरे लिख दे अपना नाम,
जपता रहूं मैं सुबह और शाम।

फूलों से करूं तेरी पूजा,
तुम सा सुर नही दूजा,
फूलों से करूं तेरी पूजा,
तुम सा सुर नही दूजा,
रहे जुबां पे नाम तेरा हनुमत,
रहे जुबां पे नाम तेरा हनुमत,
दिल में बसे सिया राम,
मन में मेरे लिख दे अपना नाम,
जपता रहूं मैं सुबह और शाम,
मन में मेरे लिख दे अपना नाम,
जपता रहूं मैं सुबह और शाम।

हनुमान तेरे दर पे,
आंखों में जल भर के,
हनुमान तेरे दर पे,
आंखों में जल भर के,
भक्ति के सागर से,
झोली मेरा भर दे,
मन में मेरे लिख दे अपना नाम,
जपता रहूं मैं सुबह और शाम,
मन में मेरे लिख दे अपना नाम,
जपता रहूं मैं सुबह और शाम।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)



इस भजन को सुनने मात्र से ही आपके सारे दुखो व कष्ट का अंत होगा - हनुमान तेरे दर पे Devotional Songs
Next Post Previous Post