हम भारत के स्वाभिमान है ऋषि मुनि

हम भारत के स्वाभिमान है ऋषि मुनि

हम भारत के स्वाभिमान है,
ऋषि मुनि की संतान,
देश हमारा सबसे न्यारा,
प्यारा हिंदुस्तान।

गौरवशाली परम्पराएँ,
यह इतिहास बताता,
भेदभाव है नहीं किसी से,
सबसे अपना नाता,
सबसे अपना नाता,
राम कृष्ण की पुण्य धरा यह,
सुंदर स्वर्ग समान,
हम भारत के स्वाभिमान है,
ऋषि मुनि की संतान,
देश हमारा सबसे न्यारा,
प्यारा हिंदुस्तान।

हम मेहनत से चमकाएँगे,
भारत माँ का भाल,
डरते है हम नही किसी से,
खड़ा हो चाहे काल,
खड़ा हो चाहे काल,
सकल विश्व में गूंज रहा है,
जगजननी का गान,
हम भारत के स्वाभिमान है,
ऋषि मुनि की संतान,
देश हमारा सबसे न्यारा,
प्यारा हिंदुस्तान।

नई सोच और नई दृष्टि ले,
भारत श्रेष्ठ बनाएँगे,
इस तकनीकी युग में हम,
जग में सिरमौर कहाएँगे,
जग में सिरमौर कहाएँगे,
स्वच्छ रहेंगे स्वस्थ बनेंगे,
जन जन का अभियान,
हम भारत के स्वाभिमान है,
ऋषि मुनि की संतान,
देश हमारा सबसे न्यारा,
प्यारा हिंदुस्तान।

आज हमारी प्रतिभा का,
सारा जग लोहा मान रहा,
ये भारत श्रेष्ठ सदा से है,
यह नारा फिर से गूंज रहा,
यह नारा फिर से गूंज रहा,
हम भारत माँ के बच्चे हैं,
अमिट हमारी शान,
हम भारत के स्वाभिमान है,
ऋषि मुनि की संतान,
देश हमारा सबसे न्यारा,
प्यारा हिंदुस्तान।

हम भारत के स्वाभिमान है,
ऋषि मुनि की संतान,
देश हमारा सबसे न्यारा,
प्यारा हिंदुस्तान।




हम भारत के स्वाभिमान है ऋषि मुनि

Next Post Previous Post