हर जुबां पर मेरे बाबा तेरी कहानी है भजन

हर जुबां पर मेरे बाबा तेरी कहानी है भजन

हर जुबां पर मेरे बाबा,
तेरी कहानी है,
जहां जाऊँ वहाँ देखूँ,
तेरी निशानी है,
हर जुबाँ पर मेरे बाबा,
तेरी कहानी है,
जहां जाऊँ वहाँ देखूँ,
तेरी निशानी है।

जहां जाऊं मुझे आता,
है श्याम तू नजर,
जहाँ जाऊं मुझे आता,
है श्याम तू नजर,
कैसा जादू है ये,
छाया है ये कैसा,
मुझपे असर,
तेरी कृपा से ही चलती,
तेरी कृपा से ही चलती है,
मेरे घर की गुज़र
अब तो तेरे हवाले,
मेरी जिंदगानी है,
श्याम तेरे हवाले,
मेरी जिंदगानी है।

तेरे आंचल की छाँव पाके,
कट रहा ये सफ़र,
तेरे आंचल की छाँव पाके,
कट रहा ये सफ़र,
तेरे साया है साथ मेरे तो,
कैसी है फिकर,
तेरे साया है साथ मेरे तो,
कैसी है फिकर,
खाली लौटा ना कभी कोई,
खाली लौटा ना कभी कोई,
तेरी चौखट से,
सारी दुनिया मेरे बाबा,
तेरी दीवानी है,
सारी दुनिया मेरे बाबा,
तेरी दीवानी है,
जहां जाऊं वहां देखूं,
तेरी निशानी है।

हर जुबां पर मेरे बाबा,
तेरी कहानी है,
जहां जाऊँ वहाँ देखूँ,
तेरी निशानी है,
हर जुबाँ पर मेरे बाबा,
तेरी कहानी है,
जहां जाऊँ वहाँ देखूँ,
तेरी निशानी है।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



Har Juban Pe Teri Kahani Hai || Sanju Baba Kota Latest Shyam Baba Bhajan
Next Post Previous Post