मुझपे जब भी मुसीबत आई

मुझपे जब भी मुसीबत आई तू ही दिखती मुझे सामने

मुझपे जब भी मुसीबत आई,
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ माँ, तू ही दिखती मुझे सामने,
जब भी आँखें मेरी भर आई,
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ माँ, तू ही दिखती मुझे सामने।।

कोई दान-धर्म मैंने कुछ ना किया,
बस हर पल माँ तेरा ही नाम लिया,
जब दुनिया करे रुसवाई,
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ माँ, तू ही दिखती मुझे सामने।।

सब है तेरा करम, इसमें कुछ ना भरम,
मुझको ममता का साया माँ, तूने दिया,
‘टीटू’ जब भी मिली तन्हाई,
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ माँ, तू ही दिखती मुझे सामने।।

मुझपे जब भी मुसीबत आई,
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ माँ, तू ही दिखती मुझे सामने,
जब भी आँखें मेरी भर आई,
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ माँ, तू ही दिखती मुझे सामने।।


मुझपे जब भी मुसीबत आई तू ही दिखती मुझे सामने | Heart Touching Mata Rani Bhajan | Rahul Rana | Video

Song: Ti Hi Dikhti Mujhe Samne
Singer:  Rahul Rana
Category:  Hindi Devotional (Mata Ke Bhajan)
Producers:  Ramit Mathur

Next Post Previous Post