मत प्रेम करो इस काया से भजन लिरिक्स Mat Prem Karo Is Kaya Se Lyrics, Chetawani Bhajan
मत प्रेम करो इस काया से, एक दिन तो दगा दे जायेगी। भैया बहना सब मतलब के कोई न साथ निभाएगा जब वक्त पड़ेगा ओ भैया कोई ना साथ में जाएगा मत प्रेम करो इस काया से, एक दिन तो दग़ा दे जायेगी। यह महल दुमहला छोड़ो तुम मरघट की अब तुम याद करो जब आग लगेगी इस तन में सब ख़ाक राख हो जाएगी मत प्रेम करो इस काया से, एक दिन तो दग़ा दे जायेगी। मत प्रेम करो परदेसी से एक दिन तो दगा दे जाएंगे तुम ढूंढ़ ना पाओगे हमको हम जाने कहां खो जाएंगे मत प्रेम करो इस काया से, एक दिन तो दग़ा दे जायेगी। जब तक है तन में साँस तेरे तब तक सब तेरा तेरा है उड़ गया पंछी रह गई काया फिर कुछ ना यहां पर तेरा है मत प्रेम करो इस काया से, एक दिन तो दग़ा दे जायेगी। मत प्रेम करो इस काया से एक दिन तो दगा दे जाएगी मत प्रेम करो इस काया से, एक दिन तो दगा दे जायेगी।
VIDEO
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।