हिम्मत ना हारे प्रभु नवसारी, हंसते मुस्कुराते हुए जिंदगी गुजरिये, हिम्मत ना हारे प्रभु नवसारी, हंसते मुस्कुराते हुए जिंदगी गुजरिये।
मुस्कुराते हुए जीना,
जिसको आ गया, टूटे हुए दिलों को, सीना जिसको आ गया, देवताओं के चरणों को, पखारिए हंसते मुस्कुराते हुये।
काम ऐसे कीजिए, जिनसे हो सबका भला, बातें ऐसी कीजिए, जिनमें हो अमृत भरा,
devotional Bhajan Lyrics in Hindi
कड़वे बोल बोल के, ना जिंदगी गवांये, हंसते मुस्कुराते, हुए जिंदगी गुजरिये।
मुश्किलों मुसीबतों का करना है, जो खात्मा हर वेले, कहिए तेरा शुक्र है परमात्मा, गिले शिकवे करके, अपना उम्र ना गवाएं,
हंसते मुस्कुराते हुए जिंदगी गुजरिये।
हिम्मत ना हारे प्रभु नवसारी, हंसते मुस्कुराते हुए जिंदगी गुजरिये, हिम्मत ना हारे प्रभु नवसारी, हंसते मुस्कुराते हुए जिंदगी गुजरिये।
बहुत सुंदर दो भजन #हिम्मत न हारिए #मुझे भगवन वही दिल दो जिसमें प्यार तेरा हो with lyrics
हिम्मत ना हारे प्रभु नवसारी हंसते मुस्कुराते हुए जिंदगी गुजरिए मुस्कुराते हुए जीना जिसको आ गया टूटे हुए दिलों को सीना जिसको आ गया देवताओं के चरणों को पखारिए हंसते मुस्कुराते हुए काम ऐसे कीजिए जिनसे हो सबका भला बातें ऐसी कीजिए जिनमें हो अमृत भरा कड़वे बोल बोल के ना जिंदगी गवा ही हंसते मुस्कुराते हुए