हम तो पागल हैं श्याम तेरे पागल हैं

हम तो पागल हैं श्याम तेरे पागल हैं

कोई कहे हमें श्याम दीवाना,
कोई कहे प्रेमी मस्ताना,
पर हम शान से कहते हैं,
के हम तो पागल हैं,
श्याम तेरे पागल हैं।

ये दुनिया उलझन है,
श्याम एक मस्ती है,
देकर ये जीवन भी मिले,
तो भी ये सस्ती है,
तिरछे नैना है नैनो के घायल हैं,
हम तो मेंटल हैं,
श्याम तेरे मेंटल है,
के हम तो पागल हैं,
श्याम तेरे पागल हैं।

जब भी पुकारा इनको,
ये दौड़ा आता है,
हार कर खाटू जो गया,
ये उनको जिताता है,
उदास क्यों रहता है,
श्याम संग पल पल है,
के हम तो पागल हैं,
श्याम तेरे पागल हैं।

आनंद ही आनंद  बरसे,
ऐसी महफ़िल है,
श्याम की झूम कर नाचो ऐसे,
फ़िक्र नहीं किसी काम की,
बहादुर गाये भजन,
दिल हुआ निर्मल है,
के हम तो पागल हैं,
श्याम तेरे पागल हैं।

कोई कहे हमें श्याम दीवाना,
कोई कहे प्रेमी मस्ताना,
पर हम शान से कहते हैं,
के हम तो पागल हैं,
श्याम तेरे पागल हैं।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


 
 
Next Post Previous Post