श्याम मिलेंगे वृन्दावन की हर एक गलियों में, डाल डाल और पात पात फूलो और कलियों में, जपे जा राधे राधे तू रटे जा राधे राधे तू............।
राधा की पायल के घुंघरू बोल रहे है श्याम श्याम, कान्हां की मुरली से निकले बस राधे तेरा ही नाम,
श्याम वैसे है राधा जी की प्यारी आखियो में, डाल डाल और पात पात फूलों और कलियों में, जपे जा राधे राधे तू रटे जा राधे राधे तू............।
सारी दुनिया डौल रही है श्याम तेरे पीछे पीछे, पर राधे राधे कहने से मेरा सांवरिया रीझै, श्याम दिखेगे ग्वाल बाल और सारी गैया में, डाल-डाल और पात पात फूलों और कलियों में, जपे जा राधे राधे तू रटे जा राधे राधे तू............।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
वृन्दावनसा धाम नहीं और राधे जैसा नाम, जन्म जन्म के भाग्ये जगा दे एक राधे का नाम, श्याम कहे मन मोहन रहता बस में सखियों के, डाल डाल और पात पात फूलों और कलियों में, जपे जा राधे राधे तू रटे जा राधे राधे तू............।
Shyam Milenge Vrindavan Ki Har Ek Galiyo Me || Superhit Krishna Bhajan || Manish Bhatt
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.