ओ बरसाने वारी अपनी कृपा बरसा, द्वार तिहारे नैना निहारे नज़रें रहम की करा, ओ बरसाने वारी अपनी कृपा बरसा, द्वार तिहारे नैना निहारे नज़रें रहम की करा।
तेरा ही नाम हो जीवन की शाम हो राधे राधे राधे राधे आखिरी ये नाम हो तुझको पुकारूँ तुमको निहारूं मैं फिर रहा ओ बरसाने वारी अपनी कृपा बरसा, द्वार तिहारे नैना निहारे नज़रें रहम की करा।
दुनिया से हारा तेरा सहारा तेरे सिवा कोई दूजा न हमारा हार गया हूँ रो मैं रहा हूँ मैं की करा
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
ओ बरसाने वारी अपनी कृपा बरसा, द्वार तिहारे नैना निहारे नज़रें रहम की करा।
हर लो बाधा मेरी श्री राधा तेरे बिन मेरा कोई ना राधा कष्ट मिटा दे पार लगा दे सुनले ज़रा ओ बरसाने वारी अपनी कृपा बरसा, द्वार तिहारे नैना निहारे नज़रें रहम की करा।
Beautiful Radha Rani Bhajan | ओ बरसाने वारी अपनी कृपा बरसा | by Bal Vyas Vivek Ji Mahraj (Full HD )
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.