इस बार के नवरात्रे में मां, तुम्हें मेरे घर भी आना है, अब के मां वादा निभाना है, अब के मां वादा निभाना है, इस बार के नवरात्रे में मां, तुम्हें मेरे घर भी आना है।
कितने नवरात्रि बीत गये मां,
वादा तेरा अधूरा है, इस बार तो दर्शन दे दो मां, यह हम भक्तों की आशा है, इस बार के नवरात्रे में मां, तुम्हें मेरे घर भी आना है।
हे जग जननी मां जगदंबा, दर्शन दे दो मां अंबा,
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)
आल्हा की तरह तेरी भगत भी मां, अब ध्वजा लहराने आएगी, इस बार के नवरात्रे में, तुम्हें मेरे घर भी आना है।
तेरे द्वारे की महिमा न्यारी है, मैया तू कितनी प्यारी है, जो कृपा कर दे मुझ पर भी,
लवप्रीत की किस्मत जागी है, इस बार के नवरात्रि मां, मेरे घर भी आना है, अब के मां वादा निभाना है, अब के मां वादा निभाना है, इस बार के नवरात्रे में मां, तुम्हें मेरे घर भी आना है।
नवरात्रि भजन | Navratri Special New bhajan 2022 | Dewas Queen