सब काम बनते जब जपे हनुमते लिरिक्स Jab Jape Hanumate Bhajan Lyrics
सब काम बनते जब जपे हनुमते लिरिक्स Jab Jape Hanumate Bhajan Lyrics, Hanuman Bhajan
बिगड़े काम सम्हारेगे संकट मोचक हनुमान,शरणागत होके कीजिए मन से तन से ध्यान,
सब काम बनते ,जब जपे हनुमते,
हनुमन्ते हनुमन्ते हनुमन्ते हनुमन्ते.....।
उपवास कीजै हर मंगलवार,
चोला चढ़ाए , चढ़ाए हार,
हनुमत को पूजे हर शनिवार,
हनुमत देते हैं शक्ति अपार,
हर संकट से -2 दूर करते हनुमन्ते.....।
बजबली अदभुत है नाम,
उनकी भक्ति के तुरंत परिणाम,
वस जपते रहो जय हनुमान,
सफल हो जाते ,सारे कॉम,
हर मर्ज की -2 दबा हनुमन्ते.....।
Bhajan Lyrics
बिगड़े काम सम्हारेगे संकट मोचक हनुमान
शरणागत होके कीजिए मन से तन से ध्यान
सब काम बनते ,जब जपे हनुमते
हनुमन्ते हनुमन्ते हनुमन्ते हनुमन्ते
अन्तरा 1
उपवास कीजै हर मंगलवार
चोला चढ़ाए , चढ़ाए हार 2
हनुमत को पूजे हर शनिवार
हनुमत देते हैं शक्ति अपार
हर संकट से 2 दूर करते हनुमन्ते.. स्थाई
अन्तरा 2
बजबली अदभुत है नाम
उनकी भक्ति के तुरंत परिणाम
वस जपते रहो जय हनुमान
सफल हो जाते ,सारे कॉम
हर मर्ज की 2 दबा हनुमन्ते.. स्थाई