जब से खाटू आया खाटू वाला बना मेरा भजन

जब से खाटू आया खाटू वाला बना मेरा भजन

जब से खाटू आया,
खाटू वाला बना मेरा,
अपने ना बने अपने,
अपने ना बने अपने,
इसने पकड़ा हाथ मेरा,
जब से खाटू आया,
खाटू वाला बना मेरा।

मुफ़लिसी में जो सोचा था,
ये ना मिल पायेगा कभी,
मैं सोच के भूल गया,
इसने लिख़ ही लिया था तभी,
मेरी सोच बदल करके,
सपना किया पूरा मेरा,
जब से खाटू आया,
खाटू वाला बना मेरा।

कभी खुद को मैं देखता हूँ,
कभी देखूं दानी को,
निज हाथों से पौंछा,
मेरी अखियों के पानी को,
अखियां अब भी बरसे,
पर बदला भाव मेरा,
जब से खाटू आया,
खाटू वाला बना मेरा।

सर उठा के जो जीना है,
दुनिया में अगर प्यारे,
खाटू जाकर देखो,
होंगे वारे न्यारे,
फिर सबको कहोगे तुम,
परिवार है ये मेरा,
जब से खाटू आया,
खाटू वाला बना मेरा।

जब से खाटू आया,
खाटू वाला बना मेरा,
अपने ना बने अपने,
अपने ना बने अपने,
इसने पकड़ा हाथ मेरा,
जब से खाटू आया,
खाटू वाला बना मेरा।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



संजय मित्तल | जब से खाटू आया | सपना | खाटू श्याम बाबा का नया भजन | ArdaasBhakti
Next Post Previous Post