भोला मस्त मलंग लिरिक्स Bhola Mast Malag Lyrics, Shiv Bhajan/Bhola Mast Malang Adiyo
महलों की रानी राजकुमारी, क्यों बंध गई तेरे संग, तू भोला मस्त मलंग, भोला मस्त मलंग भोला मस्त मलंग अडियो, गौरा हो गई तंग अडियो। युगों युगों से तेरी मेरी कहानी, तू मेरा दीवाना मैं तेरी दीवानी, क्यों न रहू मैं तेरे रंग, तू भोला मस्त मलंग, भोला मस्त मलंग। गौरा ने बीज लई हरी हरी मेहँदी, मेरे भोले ने बीज लई भंग अडियो, गौरा हो गई तंग अडियो। तू पीवे भोले भांग धतुरा, संग तूने बिठाया भुत, तो हो गई मैं तो तंग, तू भोला मस्त मलंग, भोला मस्त मलंग। गौरा दी ऊग गई हरी हरी मेहंदी, मेरे भोले दी ऊग गई भंग अडियो, गौरा हो गई तंग अडियो। सब को तू देवे महल और मीनारे, मुझको बिठाया कैलाशों किनारे जाने न दिल की उमंग, भोला मस्त मलंग, भोला मस्त मलंग। गौरा ने तोड़ ली हरी हरी मेहंदी, मेरे भोले ने तोड़ ली भंग अडियो, गौरा हो गई तंग अडियो। मैं ओढूं भोले शाल दुशाले, तू ओढे भोले मृग की छाले, मुझको न भावे तेरा ढंग, तू भोला मस्त मलंग, भोला मस्त मलंग। महलों की रानी राजकुमारी, क्यों बंध गई तेरे संग, तू भोला मस्त मलंग, भोला मस्त मलंग भोला मस्त मलंग अडियो, गौरा हो गई तंग अडियो। महलों की रानी राजकुमारी, क्यों बंध गई तेरे संग, तू भोला मस्त मलंग, भोला मस्त मलंग भोला मस्त मलंग अडियो, गौरा हो गई तंग अडियो।
VIDEO
भोला मस्त मलंग || Hansraj Raghuwanshi || Suresh Verma || By Bhola Bhandari Jodi - Savan Special 2020
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।