जबसे मिले हो सांवरे दुनिया संवर गई, अश्कों से नम मेरी जिंदगी ख़ुशियों से भर गई, जबसे मिले हो सांवरे दुनिया संवर गई।
हाथो में हाथ ले लिया इसे छोड़ना नहींं, नाजुक की बहूँत है दिल मेरा इसे तोडना नहींं, जब से छवि तेरी सांवरे दिल में उतर गई,
अश्को से नम मेरी ज़िंदगी खुशियों से भर गई, जब से मिले हो साँवरे दुनिया संवर गई।
क़िस्मत हो या समय की रंग साभने सितम किया, तूने शरण में सांवरे जब से मुझे लिया, सिर पे जो थी मुशीबते जाने किधर गई, अस्को से नम मेरी ज़िंदगी खुशियों से भर गई,
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)
जब से मिले हो साँवरे दुनिया संवर गई।
दिलबर तुहि दिलदार तू हमराज तू सनम, तू ही जिगर तू ही जान है मेरे सांवरे सनम, तुम्ही दिखे जिधर यहाँ मेरी नजर नै, अस्को से नम मेरी ज़िंदगी खुशियों से भर गई, जब से मिले हो साँवरे दुनिया संवर गई।
खुद को बचा की लेहरो से इतना चली थी हम, फिर भी मेरी कश्ती फसी इस बात का था गम, तेरी कृपा से बेधड़क हालत सुधर गई, अश्कों से नम मेरी ज़िंदगी खुशियों से भर गई, जब से मिले हो साँवरे दुनिया संवर गई।
जबसे मिले हो सांवरे दुनिया संवर गई | Lyrcial श्याम भजन | by कोमल तिवारी | Full HD