जग में सबसे बड़ा है नाम जय श्री राम

जग में सबसे बड़ा है नाम जय श्री राम

जग में सबसे बड़ा है नाम,
जग में सबसे बड़ा है नाम,
जय जय जय जय जय श्री राम,
जय जय जय जय जय श्री राम,
रधुकुल नन्दन जय श्री राम,
जय जय जय जय श्री राम,
जग में सबसे बड़ा है नाम,
जय जय जय जय श्री राम।

रामचंद्र कृपालु भजमन,
सबका करे बेड़ा पार,
भज ले राम राम राम,
राम की शक्ति अपरम्पार,
जो सुमिरत राम नाम,
बन जाये बिगड़े सब काम,
जग में सबसे बड़ा है नाम,
जय जय जय जय जय श्री राम,
जय जय जय जय जय श्री राम,
रधुकुल नन्दन जय श्री राम,
जय जय जय जय श्री राम।

भोर भई हुआ सबेरा,
सबको बोले राम राम,
हर कोई से प्रेम करो,
सबकी आत्मा में है श्री राम,
कोई छोटा ना बड़ा है,
सबको बनाये हैं श्री राम,
जग में सबसे बड़ा है नाम,
जय जय जय जय जय श्री राम,
जय जय जय जय जय श्री राम,
रधुकुल नन्दन जय श्री राम,
जय जय जय जय श्री राम।

जग में सबसे बड़ा है नाम,
जग में सबसे बड़ा है नाम,
जय जय जय जय जय श्री राम,
जय जय जय जय जय श्री राम,
रधुकुल नन्दन जय श्री राम,
जय जय जय जय श्री राम,
जग में सबसे बड़ा है नाम,
जय जय जय जय श्री राम।

भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)


जग में सबसे बड़ा है नाम जय जय जय श्री राम  Lord Rama Bhakti Bhajan

Next Post Previous Post