जब केवट ने देखा श्री राम वनवास जाने के लिए उनकी नाव में आ रहे हैं तो केवट की प्रसन्नता का ठिकाना नही रहा और उसने सोचा...
जगत के खिवैया, राम सिया मैया, आन विराजे आज केवट की नैया, आन विराजे आज केवट की नैया, जो सब को पार करे, राम सिया मैया,
धन्य भाग केवट के, बने जो खिवैया, जगत के खिवैया, राम सिया मैया....
नैया पर जब राम जी पधारे, केवट ने पहले पाँव पखारे, पाँव क्यों पाखरे, क्या केवट की मनसा, केवट ने दूर की राम जी की शंका, राम ने पत्थर को, पैर क्या लगाया, उसे सुन्दर सी महिला बनाया, नाव नार वन गई, सौत घर में आ गई, एक नार से मेरा घर उजियारा, दूजी अगर आई तो, होगा अँधियारा,
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
आप अपने बाप की, बात याद कर लो, एक नही दो नहीं तीन महतारी, जिन ने राम घर से निकारी, एक अगर होती राम, आपकी महतारी, क्यों देती आपको घर से निकारी, सशय करो ना मेरे राम सिया मैया, जगत के खिवैया, राम सिया मैया......
इस तरह केवट ने राम को बैठाया, और नदिया के उस पार कराया, सिया ने उतर के देना चाही उतराई, मुस्कुरा के सिया ने मुद्रिका दिखाई,
बोले केवट कैसे ले ले उतराई, सब को पार लगाते राम रघुराई, फिर हम दोनो की जात एक कहाई, अगर माई देना चाहती हो उतराई, तो वापिस इस घाट, लेना मेरी नैया, जगत के खिवैया, राम सिया मैया, जगत के खिवैया, राम सिया मैया......
जगत के खिवैया, राम सिया मैया, आन विराजे आज केवट की नैया, आन विराजे आज केवट की नैया, जो सब को पार करे, राम सिया मैया, धन्य भाग केवट के, बने जो खिवैया, जगत के खिवैया, राम सिया मैया......
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें. श्री राम और केवट का बहुत ही सुन्दर भजन जगत के खिवैया राम सिया मैया Baghwan Ram bhajan With Lyrics भगवान श्रीरामचन्द्र हिंदू सनातन धर्म के सबसे पूज्यनीय सबसे महानतम देव माने जाते हैं उनका व्यक्तित्व मर्यादा ,नैतिकता, विनम्रता ,करूणा ,क्षमा, धैर्य, त्याग,तथा पराक्रम का सर्वोत्तम उदाहरण माना जाता है