जय बाला जी की बोलता जा लिरिक्स Jay Balaji Ki Bolata Ja Lyrics
जय हो, जय हो,सब अला बला ये मिटावेगो,
थारे बेड़ो पार लगावेगो,
जय बाला जी की बोलता जा।
थारी बिगड़ी बात बनावेगो,
संकट दूर भगावेगो,
जय बाला जी की बोलता जा।
सब अला बला ये मिटावेगो,
थारे बेड़ो पार लगावेगो,
जय बाला जी की बोल पशा,
थारी बिगड़ी बात बनावेगो,
संकट ये दूर भगावेगो,
जय बाला जी की बोलता जा।
मेरा बाला जी सब से निराला,
धाम मेहँदी पुर है इसका आला,
लगे जब जब इसकी कचहरी,
इसने भूतो का दम है निकला,
सोटा इसका तो चलता है ऐसा,
नहीं रखवाला कोई इनके जैसा,
ये सब को ये सब को भुत भगावेगो,
थारे बेड़ो पार लगावेगो,
जय बाला जी की बोलता जा।
नाम बाला जी का मन में बसा ले,
ज्योत सच्ची तू प्रेम से जगा ले,
जपले तू मुझसे सदा बजरंगी,
नहीं घाटा हो गिरतांगी,
कृपा सब पे है ऐसी ये करते,
झोली रज रज के भक्तो की भरते,
तोहे पल में सेठ बनावेगो,
बल्ले बल्ले कर जावेगो,
जय बाला जी की बोलता जा।
आजा अपनी तू अर्जी लगा ले,
हाल दिल का बाला जी को सुना ले,
सबकी सुनता है मेहंदीपुर वाला,
बस कदमो में सिर को झुका ले,
जो भी दिन रात इनको सुमिरता,
मौजकरता न संकट से डरता,
तेरे सारे काम बना देगो,
तेरा सोया भाग जगावेगो,
जय बाला जी की बोलता जा।
सब अला बला ये मिटावेगो,
थारे बेड़ो पार लगावगो,
जय बाला जी की बोल पशा,
थारी बिगड़ी बात बनावेगो,
संकट ये दूर भगावे गो,
जय बाला जी की बोलता जा।