कब से खड़े है झोली पसार Kab Se Khade Hain Jholi Pasar
कब से खड़े है झोली पसार, क्यों ना सुने तु मेरी पुकार, तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा जग रखवाला है, मेरे भोले बाबा,
देख लो लगी है, आज मंदिर में ये भीड़ भारी,
दर्शनों के खातिर, आये है लाखों नर और नारी, आजा हे त्रिपुरारी, दीनों ने पुकारा है, मेरे भोले बाबा तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।
ज़िन्दगी से हारे, हम ज़माने का हम लेके आये, हाय रे इस जहाँ में, लोग अपने हुए है पराये,
Pandit Pradeep Mishra Bhajan Lyrics Hindi,Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
तेरे सिवा, दुनिया में, कोई न हमारा है, मेरे भोले बाबा तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।
रास्ता न सूझे, कहाँ जाएं मुसीबत के मारे आशरा है तेरा, दूर कर सारे संकट हमारे सुनते हैं, तूने ही लाखो को उबारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।
आ गए शरण में. बोझ पापो का सर पे उठाये। कर नज़र दया की, भक्त जन ही गीत गाएं सेवा में हमने तेरी, जीवन ये गुजर है, मेरे भोले बाबा तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।
कब से खड़े है झोली पसार, क्यों ना सुने तु मेरी पुकार आसरा तुम्हारा है, मेरे भोले बाबा तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।
प्रदीप मिश्रा नया भजन:-कबसे खड़े हैं झोली पसार @panditpradeepmishraofficial कब से खड़े है झोली पसार लिरिक्स Kab Se Khade Hain Jholi Pasar Lyrics आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं