जय जय जय श्री हनुमान भजन लिरिक्स Jay Jay Hanuman Bhajan Lyrics

जय जय जय श्री हनुमान भजन लिरिक्स Jay Jay Hanuman Bhajan Lyrics, Hanuman Bhajan by Singer - Arvind Ojha

राम लखन सीता सहित,
सब कीजै अभिमान,
नमन मेरा स्वीकार करें,
जय जय जय श्री हनुमान।

अंजनी सुत जय जय हनुमान,
अंजनी सुत जय जय हनुमान,
तन मन धन से कीजै ध्यान,
तन मन धन से कीजै ध्यान,
अंजनी सुत जय जय हनुमान,
अंजनी सुत जय जय हनुमान।

चारों लोक भये अंधियारा,
मुख में जब सूरज को डाला,
चारों लोक भये अंधियारा,
मुख में जब सूरज को डाला,
तेज प्रताप हनुमत का जाने,
लंका दहन जिसने कर डाला,
आराधन कीजे हनुमत का,
शरणागत हो ले लो ज्ञान,
अंजनी सुत जय जय हनुमान,
अंजनी सुत जय जय हनुमान।

राम चन्द्र कह गये सबसे,
कल युग के हनुमत दाता,
राम चन्द्र कह गये सबसे,
कल युग के हनुमत दाता,
अर्ज सुने केवल बजंरगी,
बल बुद्धि धन सबके दाता,
हाथ जोड़ विनती कर,
अंजनी सुत से लो वरदान,
अंजनी सुत जय जय हनुमान,
अंजनी सुत जय जय हनुमान।

अंजनी सुत जय जय हनुमान,
अंजनी सुत जय जय हनुमान,
तन मन धन से कीजै ध्यान,
तन मन धन से कीजै ध्यान,
अंजनी सुत जय जय हनुमान,
अंजनी सुत जय जय हनुमान।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)



इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

 
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi हनुमान जी के नए भजन लिरिक्स हिंदी

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

एक टिप्पणी भेजें