मेरे वीर बली बलवंता तुमको सुमिरे सारी जनता

मेरे वीर बली बलवंता तुमको सुमिरे सारी जनता

मेरे वीर बली बलवंता,
तुमको सुमिरे सारी जनता,
तेरे नाम से काम है बनता,
तेरा क्या कहना,
तेरा क्या कहना,
मेरे वीर बली बलवंता,
तुमको सुमिरे सारी जनता,
तेरे नाम से काम है बनता,
तेरा क्या कहना,
तेरा क्या कहना।

बल बुद्धि की खान हैं हनुमंत,
हिन्दू की पहचान हैं हनुमंत,
बल बुद्धि की खान हैं हनुमंत,
हिन्दू की पहचान हैं हनुमंत,
सनातनी की जान हैं हनुमंत,
मेरे वीर बली बलवंता,
तुमको सुमिरे सारी जनता,
तेरे नाम से काम है बनता,
तेरा क्या कहना,
तेरा क्या कहना।

जहा राम की काज मिलें वो,
राम भजन में आज मिलें वो,
जहा राम की काज मिलें वो,
राम भजन में आज मिलें वो,
राम भक्तों के साथ मिलें वो,
राम भक्तों के साथ मिलें वो,
मेरे वीर बली बलवंता,
तुमको सुमिरे सारी जनता,
तेरे नाम से काम है बनता,
तेरा क्या कहना,
तेरा क्या कहना।

मेरे वीर बली बलवंता,
तुमको सुमिरे सारी जनता,
तेरे नाम से काम है बनता,
तेरा क्या कहना,
तेरा क्या कहना।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)


इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post