जिस दर पर जले मां दीप तेरे

जिस दर पर जले मां दीप तेरे

जिस दर पर जले मां दीप तेरे,
जिस दर पर जले मां दीप तेरे,
उसे द्वार पर तो आने दे,
अपना ना समझ कोई बात नहीं,
मुझे सर तो झुकाने दे,
मां कह कर बुलाने दे।

मैं चलते चलते हारा,
मां थोड़ा सहारा दे दे,
मेरी डूब गई है नैया,
मां थोड़ा किनारा दे दे,
तेरे पूजा चरण नहीं गंगा से कम,
माथे पर लगाने दे,
अपना ना समझ कोई बात नहीं,
मुझे सर तो झुकाने दे,
मां कहकर बुलाने दे।

मेरी टूट गई है माला,
मेरे मोती बिखर गए सारे,
तेरा बच्चड़ा रो रो कर के,
मेरी मैया तुझे पुकारे,
तुझे मेरी कसम मैया मेरी कसम,
आंसू ना बहा ने दे,
अपना ना समझ कोई बात नहीं,
मुझे सर को झुकाने दे,
मां कहकर बुलाने दे।

तेरी सारी की सारी दुनिया,
आंसुओं से भीगो में दूंगा,
तू है दाती मेरी तू है मैया मेरी,
अपना तो बनाने दे,
मां कहकर बुलाने दे।

जिस दर पर जले मां दीप तेरे,
जिस दर पर जले मां दीप तेरे,
उसे द्वार पर तो आने दे,
अपना ना समझ कोई बात नहीं,
मुझे सर तो झुकाने दे,
मां कह कर बुलाने दे।




navratri🙏 माता रानी का नया भजन एक बार जरूर सुने
Next Post Previous Post