महादेव दया करके मुझको अपना भजन

महादेव दया करके मुझको अपना भजन

 
महादेव दया करके मुझको अपना लेना Mahadev Daya Karke Lyrics

महादेव दया करके,
मुझको अपना लेना,
मैं कैसे कहूं तुझको,
मेरे सांसो में तू है बसा,
महादेव दया करके,
मुझे को अपना लेना।

मेरे आंखों का हर आंसू,
तुझको ही पुकार हैं,
तुझसे ही है नैना लड़ी,
बस तुझको निहारे हैं,
भोलेनाथ दया करके,
चरणों में जगह देना,
महादेव दया करके,
मुझको अपना लेना।

दुनिया से है क्या नाता,
जब तू ही पिता माता,
किसी और से क्या मैं कहूं,
मेरा सब कुछ तू ही तू,
महाकाल दया करके,
तेरे साथ ही रख लेना,
महादेव दया करके,
मुझको अपना लेना।

महादेव दया करके,
मुझको अपना लेना,
मैं कैसे कहूं तुझको,
मेरे सांसो में तू है बसा,
महादेव दया करके,
मुझे को अपना लेना।

हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर महादेव।
 
महादेव दया करके,
मुझको अपना लेना,
मैं कैसे कहूं तुझको,
मेरे सांसो में तू है बसा,
महादेव दया करके,
मुझे को अपना लेना।


Mahadev Daya Kar ke mujhko apna lena |Bholenath Daya Kar Ke | Har har har har Mahadev | MAhakal Daya KAr ke | Jeetu Sharma || Part -1 SINGER & Lyrics By
JEETU SHARMA

Next Post Previous Post