जो खेल गये प्राणो पे श्री राम के लिए
जो खेल गये प्राणो पे श्री राम के लिए
जो खेल गये प्राणो पे,श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठा लो,
मेरे हनुमान के लिए,
एक बार तो हाथ उठा लो,
मेरे हनुमान के लिये।
सागर को लांग के इसने,
सीता का पता लगाया,
प्रभु राम नाम का डंका,
लंका में जाके बजाया ,
माता अंजनी की ऐसी,
संतान के लिए,
एक बार तो हाथ उठा लो,
मेरे हनुमान के लिये।
लक्षमण को बचाने की जब,
सारी आशाये टूटी,
ये पवन वेग से जाकर,
लाये संजीवन बूटी,
पर्वत को उठाने वाले,
बलवान के लिए,
एक बार तो हाथ उठा लो,
मेरे हनुमान के लिये।
विभीषण ने जब इनकी,
भक्ति पर प्रश्न उठाया
तो चीर केछाती इसने,
श्री राम का दरश कराया
इस परम भक्त हनुमान
के सम्मान के लिए,
एक बार तो हाथ उठा लो,
मेरे हनुमान के लिये।
जो खेल गये प्राणो पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठा लो,
मेरे हनुमान के लिए,
एक बार तो हाथ उठा लो,
मेरे हनुमान के लिये।
एक बार तो हाथ उठा लो,
मेरे हनुमान के लिए,
एक बार तो हाथ उठा लो,
मेरे हनुमान के लिये।
सागर को लांग के इसने,
सीता का पता लगाया,
प्रभु राम नाम का डंका,
लंका में जाके बजाया ,
माता अंजनी की ऐसी,
संतान के लिए,
एक बार तो हाथ उठा लो,
मेरे हनुमान के लिये।
लक्षमण को बचाने की जब,
सारी आशाये टूटी,
ये पवन वेग से जाकर,
लाये संजीवन बूटी,
पर्वत को उठाने वाले,
बलवान के लिए,
एक बार तो हाथ उठा लो,
मेरे हनुमान के लिये।
विभीषण ने जब इनकी,
भक्ति पर प्रश्न उठाया
तो चीर केछाती इसने,
श्री राम का दरश कराया
इस परम भक्त हनुमान
के सम्मान के लिए,
एक बार तो हाथ उठा लो,
मेरे हनुमान के लिये।
जो खेल गये प्राणो पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठा लो,
मेरे हनुमान के लिए,
एक बार तो हाथ उठा लो,
मेरे हनुमान के लिये।
इक बार तो हाथ उठाओ मेरे हनुमान के लिए || HANUMAN BHAJAN BY SD|| जो खेल गये प्राणो पे श्री राम के लिए
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |