लड्डू गोपाल प्यारा लड्डू गोपाल
लड्डू गोपाल प्यारा लड्डू गोपाल,
करता कमाल प्यारा लड्डू गोपाल,
जो कोई इनको घर में ले आये,
बच्चों जैसे लाड लड़ाये,
उनका रखता ख्याल,
प्यारा लड्डु गोपाल,
लड्डू गोपाल प्यारा लड्डू गोपाल।
जो कोई इनको झुला झुलाये,
माखन मिश्री भोग लगाये,
उन पे होता दयाल,
प्यारा लड्डू गोपाल,
लड्डू गोपाल प्यारा लड्डू गोपाल।
जो कोई बांझन दर पे आये,
बच्चे की अरदास लगाये,
उसका हो जाये लाल,
प्यारा लड्डू गोपाल,
लड्डू गोपाल प्यारा लड्डू गोपाल।
करता कमाल प्यारा लड्डू गोपाल,
जो कोई इनको घर में ले आये,
बच्चों जैसे लाड लड़ाये,
उनका रखता ख्याल,
प्यारा लड्डु गोपाल,
लड्डू गोपाल प्यारा लड्डू गोपाल।
लड्डू गोपाल प्यारा लड्डू गोपाल लिरिक्स Laddu Gopal Pyara Lyrics कृष्ण छठी उत्सव||लड्डू गोपाल प्यारा लड्डू गोपाल