ज्वाला मैया का दरबार अकबर देखने आया

ज्वाला मैया का दरबार अकबर देखने आया

ज्वाला मैया का दरबार,
अकबर देखने आया,
यह अकबर देखने आया,
यह राजा देखने आया,
ज्वाला मैया का दरबार,
अकबर देखने आया।

मैंने तेल दिया ना बाती,
यह ज्योत जले दिन राती,
मैया तेरी हो रही जय जयकार,
यह अकबर देखने आया,
ज्वाला मैया का दरबार,
ये अकबर देखने आया।

नदियों के बांध तुड़वाय,
मंदिर में पानी छुड़वाय,
ज्योति पानी ऊपर लहराय,
यह अकबर देखने आया,
ज्वाला मैया का दरबार,
ये अकबर देखने आया।

लोहे के तवे मंगाये,
ज्योति के ऊपर डलवाये,
लोहा चीर निकल गई पार,
यह अकबर देखने आया,
ज्वाला मैया का दरबार,
ये अकबर देखने आया।

राजा को हुई हैरानी,
मुझे माफ करो महारानी,
मैया हम बालक है नादान,
यह अकबर देखने आया,
ज्वाला मैया का दरबार,
ये अकबर देखने आया।

ज्वाला मैया का दरबार,
अकबर देखने आया,
यह अकबर देखने आया,
यह राजा देखने आया,
ज्वाला मैया का दरबार,
अकबर देखने आया।


भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)



ज्वाला मैया का दरबार अकबर देखने आया
Next Post Previous Post