ज्योत जगाएंगे निशान उठाऐगे Jyot Jagayenge Nishan Uthayenge Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan ज्योत जगाएंगे, निशान उठाऐगे, आया फागुन मेला हम खाटू जाएंगे। है किरपा बाबा की हर बार बुलाता है, आवाज लगाते हैं लीले चढ़ आता है, मेरी नईया के माँझी बाबा बन जाएंगे, ज्योत जगाएंगे, निशान उठाऐगे, आया फागुन मेला हम खाटू जाएंगे। बाबा से कर बांते खाटू में जा कर के, अरदास लगाएंगे बाबा जी के आगे, वो सुनते हैं सबकी, हम उनको सुनाएंगे, ज्योत जगाएंगे, निशान उठाऐगे, आया फागुन मेला हम खाटू जाएंगे। है भाव का भुखा श्याम, बस भजन करो दिल से, फिर देख नजारा तू मेरे बाबा से मिल के, घोटू भज श्याम सदा बाबा मिल जाएंगे, घोटू रख धीर जरा सब काम बन जायेंगे, ज्योत जगाएंगे, निशान उठाऐगे, आया फागुन मेला हम खाटू जाएंगे। ज्योत जगाएंगे, निशान उठाऐगे, आया फागुन मेला हम खाटू जाएंगे।
VIDEO
ज्योत जगाएंगे निशान उठाऐगे लिरिक्स Jyot Jagayenge Nishan Uthayenge Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।
Kanhaiya Mittal Bhajan Lyrics Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi