काम कोई भी कर नहीं पाया लिरिक्स Kaam Koi Bhi Kar Nahi Paya Lyrics

काम कोई भी कर नहीं पाया लिरिक्स Kaam Koi Bhi Kar Nahi Paya Lyrics, Krishna Bhajan

 
काम कोई भी कर नहीं पाया लिरिक्स Kaam Koi Bhi Kar Nahi Paya Lyrics

काम कोई भी कर नहीं पाया,
घूम लिया संसार में,
आखिर मेरा काम हुआ,
बाबा के दरबार में,
काम कोई भी कर नहीं पाया,
घूम लिया संसार में,
आखिर मेरा काम हुआ,
बाबा के दरबार में।

क्या कहना दरबार का,
ये सच्चा दरबार है,
शीश झुकाकर देख जरा,
फिर तो बेड़ा पार है,
तेरा संकट दूर करेगा,
बाबा पहली बार में,
आखिर मेरा काम हुआ,
बाबा के दरबार में।

जब जब मैंने नाम लिया,
तब तब मेरा काम किया,
जब जब नैया डोली है,
उसने आकर थाम लिया,
बारह महीनो मने दीवाली,
अब मेरे परिवार में,
आखिर मेरा काम हुआ,
बाबा के दरबार में।

अब चिंता की बात नहीं,
खुटी तान के सोता हूं,
जब कोई आफत आए,
इनके आगे रोता हूं,
इनका पेहरा लगने लगा है,
अब मेरे घर बार में,
आखिर मेरा काम हुआ,
बाबा के दरबार में।

इनके पांव पकड़ ले तू,
काम तेरा हो जायेगा,
इसकी कृपा हो जाये,
बैठा मौज उड़ायेगा,
बनवारी क्यों घूम रहा है,
जगह जगह बेकार में,
आखिर मेरा काम हुआ,
बाबा के दरबार में।

काम कोई भी कर नहीं पाया,
घूम लिया संसार में,
आखिर मेरा काम हुआ,
बाबा के दरबार में,
काम कोई भी कर नहीं पाया,
घूम लिया संसार में,
आखिर मेरा काम हुआ,
बाबा के दरबार में।



ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Kaam Koi Bhi Kar Nahi Paya Song | Vaibhav Bagmar @SAV Music Jain
Song : Kaam Koi Bhi Kar Nai Paya Mera
 Singer :Vaibhav Bagmar
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url