इस धरती पर भगवान, आ गये आ गये आ गये, इस धरती पर भगवान, जय हो जय जय हो, जय जय हो तेरी सतगुरु, तुझे है लाखों लाख प्रणाम, आ गये आ गये आ गये, इस धरती पर भगवान।
झूम उठी है धरती सारी, पड़े जो चरण तुम्हारे, गूंजे जयकारे, नाच रहा है मन ये मेरा, पाकर दर्श तुम्हारे, मेरे सतगुरु प्यारे,
जी भर के हम तेरा, आज दर्श करेंगे, भक्ति की दौलत से, हम झोली भरेंगे, जपते रहेंगे दाता, हम तेरा प्यारा नाम, जय हो जय जय हो, जय जय हो तेरी सतगुरु, तुझे है लाखों लाख प्रणाम, आ गये आ गये आ गये, इस धरती पर भगवान।
आने से तेरे सतगुरु जी, फूल खिले हैं सारे, अनुपम ये नज़ारे, चम चम करते देख रहे हैं, नभ से चाँद सितारे,
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
तुमको प्रभु प्यारे, देवी देव अर्शो से, स्वागत करेंगे, अम्बर से फूलो की, वर्षा करेंगे, धन्य हुए तुम्हे पाकर, श्री सतगुरु जी सुखधाम, जय हो जय जय हो, जय जय हो तेरी सतगुरु, तुझे है लाखों लाख प्रणाम, आ गये आ गये आ गये, इस धरती पर भगवान।
सदा ही रखना सर पर मेरे, हाथ दया का दाता, रहे सदा ये नाता, दूर ना होना एक पल मुझसे,
देख ना मेरा खाता, मेरे भाग्यविधाता, श्री चरणो में जीवन, हम भेंट करेंगे, दिलोजान से सेवा, हम करते रहेंगे, पूजा करे तेरी दाता, हम रोज सुबह और शाम, जय हो जय जय हो, जय जय हो तेरी सतगुरु, तुझे है लाखों लाख प्रणाम,
आ गये आ गये आ गये, इस धरती पर भगवान, आ गये आ गये आ गये, इस धरती पर भगवान, जय हो जय जय हो, जय जय हो तेरी सतगुरु, तुझे है लाखों लाख प्रणाम, आ गये आ गये आ गये, इस धरती पर भगवान।
आ गये आ गये आ गये, इस धरती पर भगवान, आ गये आ गये आ गये, इस धरती पर भगवान,