करूणां भरी निगाह से देखा जो आपने भजन

करूणां भरी निगाह से देखा जो आपने भजन

करूणां भरी निगाह से,
देखा जो आपने,
करुणां भरी निगाह से,
देखा जो आपने,
सूरत सलोनी अपनी,
लगे दिल पे छापने,
सूरत सलोनी अपनी,
लगे दिल पे छापने,
दिल को हमारे अपना,
वो मंदिर बना गये,
हम जब से श्याम आपके,
मन्दिर में आ गये,
हम जब से श्याम आपके,
मन्दिर में आ गये।

हम जब से श्याम आपके,
मन्दिर में आ गये,
बरसाई दया आपने,
हम उसमें नहा गये,
हम जब से श्याम आपके,
मन्दिर में आ गये,
बरसाई दया आपने,
हम उसमें नहा गये,
हम जब से श्याम आपके,
मन्दिर में आ गये।

बोलो लाज बचाने वाले की जय हो,
बोलो लाज बचाने वाले की जय हो।

इतना था बोझ,
गम का जो,
चलना बुहाल था,
मिल जाये सहारा मुझे,
ये ही सवाल था,
गिरने ना दूंगा तुझको,
कसम ऐसी वो खा गये,
हम जब से श्याम आपके,
मन्दिर में आ गये,
बरसाई दया आपने,
हम उसमें नहा गये,
हम जब से श्याम आपके,
मन्दिर में आ गये।
हम जब से श्याम आपके,
मन्दिर में आ गये।

हम जब से श्याम आपके,
मन्दिर में आ गये,
बरसाई दया आपने,
हम उसमें नहा गये,
हम जब से श्याम आपके,
मन्दिर में आ गये,
बरसाई दया आपने,
हम उसमें नहा गये,
हम जब से श्याम आपके,
मन्दिर में आ गये।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Next Post Previous Post